निलंबित हो गए टीआई 'धन्नू'

वीडियो वायरल : मझगवां में बाईक सवार से मारपीट का मामला 

जबलपुर। मझगवां बाजार में हाल ही में एक बाइक सवार दम्पति के साथ मझगवां टीआई के मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एसडीओपी को सौंप दी है। वायरल वीडियो में यह सामने आया है कि मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह चालान काट रहे थे। बाइक चालक प्रतापपुर निवासी भोलू अनंतराम अपनी पत्नी के साथ सामान खरीद रहे थे। बाइक भी खडी थी। अचानक टीआई वहां पहुंचकर भोलू पर टूट गए थे, इसका विरोध पत्नी ने किया था। वीडियो में महिला के साथ अभद्रता करना दिखाई दे रहा है।

एसपी ने लाइन अटैच

वायरल वीडियो को देखते पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। जांच एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा को सौंपी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post