चार विभागों के साथ ली बैठक, जल निकासी पर हुआ मंथन, संभागवार रहेगी टीम
जबलपुर। मानसून के पहले से शहर में होने वाले जलप्लावन पर निगमायुक्त प्रीति यादव ने नगर निगम के चार विभागों के साथ बैठक करके अफसरों को अल्टीमेटम दे दिया है कि किसी भी दशा में जलप्लावन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, लोककर्म विभाग, फायर और अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों को बैठक में निर्देशित किया कि वर्षाऋतु के दौरान शहर में कहीं भी जलप्लावन की स्थिति निर्मित न हो इस बात का ध्यान आप सभी अधिकारीगण रखें।
24 घंटे चालू रहेंगे मोबाइल
निगमायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि नाला, नालियों और कंजरवेंसियों की सफाई नियमित रूप से हो। निगरानी रखें और विशेषकर उन क्षेत्रों में नजर रखें जो जलप्लावन के लिए संवेदनशील क्षेत्र के रूप में चिन्हित हैं। वर्षा जल निकास की व्यवस्था संबंधी संभाग स्तर पर टीम बनाकर तैयार रखें। निगमायुक्त ने कहा कि मानसून काल के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी 24 घंटे अनिवार्य रूप से अपने अपने मोबाइल चालू रखेगें।।
जल निकासी में बाधक अतिक्रमण हटेंगे
जल निकासी के लिये बाधक स्थाई.अस्थाई अतिक्रमणों को हटाये जाने की कार्यवाही के लिए प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल हटाने की कार्रवाई की जाए। समन्वय के लिए स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल एवं उपायुक्त संभव अयाची, तथा लोककर्म विभाग के साथ समन्वय के लिए प्रभारी अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कार्य करेंगे।
जलप्लावन से निपटेंगे ये अधिकारी
संभाग क्रमांक 1 के नोडल अधिकारी प्रभारी कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा
संभाग क्रमांक 2 के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा
संभाग क्रमांक 3 के नोडल अधिकारी प्रभारी अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव
संभाग क्रमांक 4 के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री जीएस मरावी
संभाग क्रमांक 5 के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त आरपी मिश्रा
संभाग क्रमांक 6 के नोडल अधिकारी प्रभारी अपर आयुक्त विद्यानंद वाजपेयी
संभाग क्रमांक 7 के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त रचियता अवस्थी
संभाग क्रमांक 8 एवं 16 के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी
संभाग क्रमांक 9 के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त वित्त प्रशांत गोटिया
संभाग क्रमांक 10 के नोडल अधिकारी सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर
संभाग क्रमांक 11 के नोडल अधिकारी प्रभारी उद्यान अधिकारी अलोक शुक्ला
संभाग क्रमांक 12 के नोडल अधिकारी प्रभारी कार्य
पालन यंत्री जागेन्द्र सिंह
संभाग क्रमांक 13 के नोडल अधिकारी प्रभारी अपर आयुक्त अंजू सिंह
संभाग क्रमांक 14 के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त अंकिता बर्मन
संभाग क्रमांक 15 के नोडल अधिकारी सहायक यंत्री सुनील दुबे