कटनी के कुठला क्षेत्र के झुकेही के पास संदिग्ध खड़ी एम्बुलेंस से खुलासा
जबलपुर। कटनी के कुठला क्षेत्र में संदिग्ध रूप से खड़ी एक निजी एम्बुलेंस में चालक की लाश मिली। पुलिस ने चालक की लाश पीएम के लिए भेजी और छानबीन शुरू की तो यह सामने आया कि एम्बुलेंस चालक जबलपुर से डेडबॉडी लेकर मैहर गया था, जहां पर वह डेडबॉडी छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था।
कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि गत दिवस जबलपुर भेड़ाघाट ग्राम लमेहटा निवासी अजय चौधरी अपनी ओमनी वैन एंबुलेंस क्रमांक एमपी 20 बीए 6736 से सड़क हादसे में इलाज के दौरान मृत हुए व्यक्ति के शव को पहचाने मैहर जिले के मल्हान पिपरिया गया था। शव पहुंचाने के बाद वह मृतक के रिश्तेदार रीठी थाना अंतर्गत सुग़मा मेहगांव निवासी शिवेंद्र सिंह के साथ वापस लौट रहा था।
ड्राइवर सीट के बीच मिला शव
कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 पर ग्राम झुकेही के समीप दोपहर लगभग 1 बजे सड़क किनारे एंबुलेंस खड़ी मिली। जिसके अंदर ड्राइवर एवं बगल वाली सीट के पीछे एवं मरीज को लेटने के लिए बनाई गई सीट और ड्राइवर सीट के बीच में चालक का शव पाया गया।
गले में कसा था फंदा
पुलिस के मुताबिक जब एंबुलेंस से शव को बरामद किया गया उस समय मृतक के गले में एक गमछा था जो कि कसा हुआ था। इसके साथ ही एंबुलेंस के अंदर अंग्रेजी शराब की एक खाली बोतल एवं ड्राइवर सीट के पीछे बने पॉकेट में एक शराब की भरी बोतल भी मिली है।पुलिस को अंदेशा है कि मामला हत्या से संबंधित हो सकता है।
साथी फरार
पुलिस को एंबुलेंस चालक के साथ लौट रहे मृतक के रिश्तेदार शिवेंद्र सिंह का कोई पता नहीं लगा। एंबुलेंस चालक का शव मिलने के बाद से ही कुठला पुलिस संदेह के आधार पर शिवेंद्र की तलाश कर रही है। एंबुलेंस चालक की हत्या की गई या फिर उसने आत्महत्या की या फिर उसकी मौत के पीछे कोई और कहानी है इसका खुलासा तो शव परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।