उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में अफसरों को दिए निर्देश
जबलपुर। उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपफसरों को दो टूक कहा कि हरियाली से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शहर का पर्यावरण और बेहतर हो इसके लिए हरितक्रांति की दिशा में पौधे लगाने का अभियान चलाया जायेगा और शहर को हराभरा कर स्वच्छ वायु सिटी की जो अवधारणा है उस अवधारणा को पूरा किया जायेगा।
उद्यान विभाग के कार्यो की समीक्षा महापौर अन्नू ने की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भारत माता का मंदिर के अलावा अन्य प्रचलित कार्यो की समीक्षा की और प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा बैठक में महापौर ने बताया कि शहर में एक सप्ताह के अंदर 20 उद्यानों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जायेगा और भूमिपूजन कर करोड़ों रूपये के कार्य एक साथ प्रारंभ कराये जायेगें।
श्री अन्नू ने बैठक के दौरान बताया कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम आगे बढ़कर एक दिन में 5 हजार पौधे लगाने का निर्णय लिया है और 1 माह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 1 लाख और पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
महापौर ने उद्यान विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से चर्चा की और चर्चा के दौरान निर्देशित किया कि डुमना के साथ शहर के सभी प्रवेश मार्गो का दो माह के अंदर सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 6 माह में उद्यान विभाग में होने वाले कार्यो का कैलेन्डर तैयार कर लिया गया है। कैलेन्डर के अनुरूप शहर में एक साथ कई कार्यो की शुरूआत की जाकर शीघ्रता के साथ पूर्ण कराया जायेगा। बैठक में उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला के साथ उपयंत्री दीप्ति भनारिया, अमन तिवारी उपस्थित रहे।