पिकअप चालक को लूटा, छुड़ा ली थी पिकअप

बरगी में एफआइआर, आरोपी नाबालिग पकड़ाए

जबलपुर। कार कंपनी से नई कार डिलीवर करने जा रहे चालक को रैपुरा गांव के पास तीन नाबालिगों ने मारपीट कर लूट लिया। मामले की पुलिस में रिपोर्ट पर पुलिस हरकत में आई और हुलिए के आधार पर आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया है।

बरगी पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र निवासी शेख अथहर अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ड्रायवरी करता है। वह नई महिन्द्रा पिकप बिना डाला वाली को पुणे से लेकर महिन्द्रा शोरूम सतना डिलेवर करने जा रहा था। ग्राम रैपुरा बस स्टाप के पास उसे नींद आ रही थी, तो वह पिकअप खड़ी कर अंदर सो गया था। तभी तीन लड़के आये और बोले कि हम लोगो को जबलपुर तक चलना है। उसने मना किया तो उनमें से एक ने हाथ घूंसो से मारा और बोला चल गाड़ी चालू कर आगे बढा। तीनो उसकी गाड़ी में अंदर बैठ गये और जबरदस्ती गाडी चालू करवा कर जबलपुर तरफ ले गये। जब जबलपुर के पास पहुंचा तो उसने बोला कि उतर जाओ। जब गाड़ी स्लिमनाबाद पहुंची तो उन लड़कों ने जेब से पर्स तथा मोबाईल फोन निकाल लिये और उसे धक्का देकर गाडी से नीचे उतार दिया था। पुलिस ने पतासाजी करते हुये गढी मल्हेरा छत्तरपुर से मोहम्मद अरमान जमालुद्दीन से  पूछताछ की तो उसने अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ वारदात करना स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का माल बरामद किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post