डुमना एयरपोर्ट के जंगल में मिला बांग्लादेशी युवक

पुलिस कर रही पूछताछ, बार-बार बदल रहा बयान

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट क्षेत्र में मंगलवार रात घूमते मिले बांग्लादेशी युवक से खमरिया पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। संदिग्ध युवक बार-बार यही कह रहा है कि वह अपने 9 दोस्तों के साथ भारत घूमने आया था। लेकिन उसके बाकी दोस्त कहां है?
यह बात युवक बता नहीं पा रहा है। इसकी जानकारी खुफिया एजेंसियों को दी गई है।

नाम बताया रहमत अली

पुलिस पूछताछ में संदिग्ध युवक ने अपना नाम बांग्लादेश निवासी रहमत अली बताया। पुलिस टीम के पूछने पर वह बांग्लादेश के संबंध में जानकारियां देता गया। उसने कबूल किया कि वह रोहांगिया है और आठवीं तक उसने पढ़ाई की है। वह यहां कैसे पहुंचा पुलिस जांच कर इसका पता लग रही है।

साथियों के साथ भारत में प्रवेश

युवक बांग्लादेश के बागुड़ा जिले का रहने वाला है। संदिग्ध युवक ने पुलिस को अलग.अलग बयान देकर गुमराह करने की कोशिश भी की। वह पैदल ही भारत आने की बात कह रहा है। पकड़े गए युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही है। हिंदी नहीं आने के चलते बातचीत करने में पुलिस को परेशानी हो रही है। 

अजीब भाषा बोल रहा रोहिंग्या

पुलिस ने पकड़े गए युवक से नाम, पता पूछा तो वह कुछ अजीब भाषा में बोलने लगा, पहले लगा कि यह मानसिक रूप से विक्षिप्त है, पर जब थाने लाकर उससे पूछताछ की तो एक के बाद एक कई खुलासे होते गए। परिवार के विषय पर पूछने पर उसने बताया कि पिता का नाम मन्ना सरकार है, बाद में फिर से बयान बदला तो मोहम्मद नाम बताने लगा, मां का नाम युवक मेमरा बेगम बता रहा है।

पुलिस ने कहा- रेफ्यूजी है रहमत

खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने कहा कि पकड़ा गया बांग्लादेशी रेफ्यूजी है। जो अवैध तरीके से भारत में घुसा है। लेकिन इस मामले में खास बात यह है कि बार्डर पर सख्त पहरे के बीच युवक इतनी आसानी से भारत में प्रवेश कैसे कर गया। इसके साथ ही वह काफी दिनों से भारत में है। हजारों किलोमीटर का सफर तय करके वह जबलपुर कैसे पहुंचा।

Post a Comment

Previous Post Next Post