15 सितंबर तक भर सकेगें इनकम टैक्स रिटर्न
जबलपुर। करदाताओं को आयकर विभाग ने बड़ी राहत दी है। आयकर विभाग ने आइटीआर भरने करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। ऐसे में मध्य प्रदेश के उन टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी है जो अभी तक अपना इनकम टैक्स नहीं भर पाए थे।
आयकर विभाग ने देशभर के टैक्स पेयर्स यानी करदाताओं को राहत देते हुए अंतिम तारीख बढ़ा दी हैै। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए आइटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी गई है। आयकर विभाग के अनुसारए आइटीआर के फॉर्म में बदलाव, सिस्टम अपग्रेड आदि वजहों से भी यह बदलाव किया गया है। इन बदलावों के चलते टैक्सपेयर्स को अपना रिटर्न दाखिल करने में ज्यादा समय मिलेगा।
नए फॉर्म्स में महत्वपूर्ण बदलाव
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने कहा है कि वर्ष 2025-26 के लिए जारी किए गए सभी इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म्स में बदलवा किए गए हैं।ं इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य टैक्स भरने की प्रक्रिया को बेहद आसान बनाना है और यह भी सुनिश्चित करना है कि टैक्स पेयर अपनी सही जानकारी दे। इन बदलावों और टेस्टिंग की वजह से प्रॉसेस में कुछ ज्यादा समय लग रहा था इसलिए टैक्स पेयर्स को ज्यादा समय दिया जा रहा है।
ये कहते हैं एक्सपर्ट
सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश जैन के मुताबिक आइटीआर फॉर्म और इससे संबंधित सिस्टम में बदलाव किए गए हैं। अभी तक यूटिलिटी ही जनरेट नहीं की जा सकी और इससे आयकर रिटर्न भरने का काम शुरू नहीं हो पाया, इस वजह से आयकर जमा करने की तारीख बढ़ाई गई है।