कटनी पुलिस ने किया खुलासा, जबलपुर से डेडबॉडी मैहर छोड़ने के बाद लौटते समय वारदात
जबलपुर। मेडिकल कॉलेज से मैहर एक डेडबॉडी ले जाने वाले एम्बुलेंस चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का खुलासा कटनी पुलिस ने कर दिया है। एम्बुलेंस चालक का शव वाहन में ही मिला था। पुलिस ने छानबीन में यह पाया है कि डेडबॉडी के ही एक रिश्तेदार ने चालक की मामूली बात पर हत्या कर दी थी। वारदात के पूर्व दोनों ने छककर शराब पी थी और ईधन खत्म होने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कटनी पुलिस ने बताया कि मेडिकल में एक्सीडेंट की वजह से भर्ती मैहर के मल्हान गांव में रहने वाले सरदार सिंह की मौत हो गई थी, जिसका एम्बुलेंस से शव ले जाया गया था। एम्बुलेंस अजय चौधरी ले गया था। शव छोड़ने के बाद एम्बुलेंस में चालक के साथ मृतक का रिश्तेदार रीठी निवासी शिवेन्द्र सिंह कटनी आ रहा था। बीच रास्ते में शिवेन्द्र और अजय ने जमकर शराब पी थी। शराब पीने के बाद एम्बुलेंस का ईधन खत्म हो गया था। अजय ने ईधन के लिए शिवेन्द्र को इधर-उधर भेजा था। इस दौरान दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। अजय गाड़ी चलाने को तैयार नहीं था। उधर, शिवेन्द्र कटनी पहुंचने पर जो दे रहा था। इस दौरान दोनों एम्बुलेंस के पीछे की सीट पर लेट गए थे, जहां गुस्साए शिवेन्द्र ने अजय के गले में गमछा डालकर उसका गला घोंट दिया था और वहां से फरार हो गया था।