कटनी। पीरबाबा मजहार स्थल पर गुरूवार 29 मई से 1 जून तक उर्स की वजह से जबलपुर और कटनी के मध्य हाईवे के पास से एवं बिलहरी तिराहे से सड़क मार्ग परिवर्तित रखा जाएगा। पुलिस का कहना है कि कटनी आने वाले वाहन ओवर ब्रिज का इस्तेमाल न करके सीधे बिलहरी मोड वाले रास्ते से शहर के अंदर आएंगे। कटनी से जबलपुर जाने वाले वाहन बिलहरी मोड़ से हाईवे की ओर मुड़कर जबलपुर जाएंगे। पीर बाबा के सामने वाले मार्ग का इस्तेमाल केवल उर्स में आने जाने वाले वाहन ही कर सकेंगे। मौके पर कटनी एसपी अभिजीत रंजन, एएसपी डॉ संतोष डेहरिया ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कटनी। पीरबाबा मजहार स्थल पर गुरूवार 29 मई से 1 जून तक उर्स की वजह से जबलपुर और कटनी के मध्य हाईवे के पास से एवं बिलहरी तिराहे से सड़क मार्ग परिवर्तित रखा जाएगा। पुलिस का कहना है कि कटनी आने वाले वाहन ओवर ब्रिज का इस्तेमाल न करके सीधे बिलहरी मोड वाले रास्ते से शहर के अंदर आएंगे। कटनी से जबलपुर जाने वाले वाहन बिलहरी मोड़ से हाईवे की ओर मुड़कर जबलपुर जाएंगे। पीर बाबा के सामने वाले मार्ग का इस्तेमाल केवल उर्स में आने जाने वाले वाहन ही कर सकेंगे। मौके पर कटनी एसपी अभिजीत रंजन, एएसपी डॉ संतोष डेहरिया ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।