पाटन के ग्राम धनेटा के पास हुई देर रात दुर्घटना
जबलपुर। शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार दो युवक पाटन के धनेटा गांव के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। अन्य एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया है। पुलिस इस हाइसे में फरार हुए अज्ञात वाहन चालक की छानबीन में जुटी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पाटन के धनेटा गांव के पास बाइक सवार अतुल कुशवाहा और सचिन दहिया की मौत हो गई है।
इसमें श्रीकांत कुशवाहा को गंभीर चोटें आई हैं। पाटन पुलिस के मुताबिक बाइक सवार तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होकर शहपुरा से पाटन अपने गांव जुगतरा लौट रहे थे। देर रात धनेटा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। रात के समय हादसे के बाद घायल युवक काफी देर तक सड़क किनारे ही पड़े रहे। देर रात जब कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने 108 एम्बुलेंस और पाटन थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी; पुलिस ने घायल श्रीकांत कुशवाहा को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल भिजवाया। एएसपी का कहना है कि वाहन की पहचान के लिए शहपुरा और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।