मालगाड़ी पटरी से उतरी

हरदा गुडस शेड में दुर्घटना

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के हरदा स्टेशन के गुड्स शेड में बुधवार सुबह 11 बजे ट्रेक टर्न आउट में एक बीसीएन मालगाड़ी पटरी से उतर गई्। सूत्रों ने बताया कि इस हादसे पर पर्दा डालने के लिए गुडस शेड के जिम्मेदार मालगाडी का पहिया खुद चढाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के वरिष्ट अधिकारी पहुंच गए थे।

पमरे के भोपाल रेल मंडल के हरदा शेड में शंटिंग के दौरान बीसीएन मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। पहिया उतरने के साथ ही अन्य मालगाड़ियों की शंटिंग रोक दी गई। सूचना पर तत्काल ही इंजीनियरिंग स्टाफ सहित इंचार्ज निरंजन कुमार पहुंचे, जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। गौरतलब है कि डिपो इंचार्ज के खिलाफ ट्रेकमैन सहित अन्य स्टॉफ को निजी कार्याें में तैनाती की शिकायतें सामने आती रही थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। इससे यह सामने आ रहा है कि लूज शंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post