ऑपरेशन सिंदूर : ऑटो चालकों ने निकाली शौर्य तिरंग यात्रा, देखें वीडियो

रेलवे स्टेशन से भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने किया यात्रा का शंखनाद


जबलपुर। 
भारत-पाक तनाव के दौरान भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को देखते हुए शनिवार को रेलवे स्टेशन ऑटो चालक संघ ने बरसते पानी में शौर्य तिरंग यात्रा निकाली। इस यात्रा का शंखनाद भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने किया। पार्टी अध्यक्ष सोनकर ने दो टूक कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाक की हर गतिविधियों को नेस्तनाबूत कर दिया। भारतीय सेना ने पाक की हरसंभव कोशिशंे नाकाम कर दी। पाक के आतंकवादी ठिकानों को समाप्त कर दिया। इस यात्रा के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत का एक-एक व्यक्ति सेना के साथ है, जिन्होंने भारत पर आने वाली विपत्ति को ढेर कर दिया। हम सभी भारत के पराक्रमी सैन्य जवानों को सलाम करते हुए उनके शौर्य का अभिनंदन करते हैं। यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता कमलेश अग्रवाल, रविकरण साहू, मनोज महरोलिया सहित अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post