मुंबई. बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मृत्यु 23 मई की रात को हुई, जिसकी पुष्टि उनके करीबी मित्रों और सहयोगियों ने की है. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
मुकुल देव का करियर
मुकुल देव ने 1996 में फिल्म दस्तक से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने सरफरोश, सन ऑफ सरदार, आर... राजकुमार, जय हो जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया.
टीवी की दुनिया में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा. उन्होंने फियर फैक्टर इंडिया के पहले सीजऩ की मेजबानी की और गृहवाली ऊपरवाली, क. स्ट्रीट पाली हिल जैसे धारावाहिकों में काम किया. मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता, हरि देव, दिल्ली पुलिस में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और 2019 में 91 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ. मुकुल के बड़े भाई राहुल देव भी एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं, जो मुख्य रूप से खलनायक की भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं.
पुरस्कार और सम्मान
मुकुल देव को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. उन्हें यमला पगला दीवाना में उनके प्रदर्शन के लिए 7वां अमरीश पुरी पुरस्कार मिला. इसके अलावा, उन्होंने शेयरिक जैसी पंजाबी फिल्मों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार मिला.