मुंबई, मुंबई मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. आने वाले समय में मेट्रो में यात्रा करना महंगा हो सकता है. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने मेट्रो लाइन-7 दहिसर से गुंदवली और मेट्रो लाइन-2ए दहिसर पश्चिम से अंधेरी पश्चिम के टिकट दरों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें दर निर्धारण समिति गठित करने की मांग की गई है. हालांकि मेट्रो का किराया इतनी जल्दी नहीं बढ़ेगा, लेकिन कुछ महीने या वर्ष में इसका फैसला हो सकता है. जिसके कारण मेट्रो में सफर करनेवाले लोगों को ज्यादा पैसे देने होंगे. किराया कितना बढेगा इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
एमएमआरडीए के अनुसार, टिकट दर में बदलाव से पहले एक स्वतंत्र समिति सभी जरूरी पहलुओं का अध्ययन करेगी. यह समिति यात्रियों की संख्या, संचालन लागत और मेट्रो के रखरखाव सहित अन्य बिंदुओं पर विचार करेगी. केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद समिति का गठन किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
डेढ़ से 2 साल में हो सकती है किराया वृद्धि
जानकारी के मुताबिक, अगर प्रक्रिया तय समय पर पूरी होती है तो आने वाले 1.5 से 2 वर्षों में मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी हो सकती है. यह फैसला विशेष रूप से मेट्रो लाइन-7 और 2्र पर लागू होगा, जो कि पिछले दो वर्षों से सेवा में हैं.
यात्रियों की संख्या उम्मीद से कम
भले ही इन मेट्रो लाइनों पर हर दिन करीब 70 लाख लोग सफर कर रहे हैं, लेकिन रूरूक्रष्ठ्र को इससे ज्यादा यात्रियों की उम्मीद थी.कम यात्री संख्या और अपेक्षित राजस्व में कमी के कारण मेट्रो संचालन में आर्थिक दबाव महसूस किया जा रहा है. यही कारण है कि टिकट दरों में बढ़ोतरी की योजना बनाई जा रही है.
आयुक्त ने की पुष्टि
मुंबई महानगर आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी ने बताया कि, दर निर्धारण समिति के गठन का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद समिति का गठन किया जाएगा और उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.