भिखारियों के निशाने पर वाहनों के फास्टटेग



टोल नाकों पर खुलेआम चोरी

वाहन साफ करने के बहाने खाली कर रहे फास्टटेग

भिखारियों के हाथ में डिजिटल वॉच

जबलपुर। आप यदि कार से लम्बी दूरी की यात्रा कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। टोल पर आपका फास्टटेग खाली हो सकता है। आपके फास्टटेग पर भिखारियों की नजर है। ये भिखारी ऐसे हैं, जो वाहन साफ करने के बहाने आपकी कार तक आते हैं और शीशे को साफ करते आपका फास्टटेग खाली कर देते हैं। भिखारियों का यह कारनामा एक टोल नाके पर नहीं है, बल्कि मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के प्रवेश पर बने टोल के हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर जारी हुआ है, इसमें वाहन के पास एक महिला आती ह। कार के विंडग्लास को साफ करते हुए फास्टटेग स्टीकर के स्केनर से हाथ में पहनी डिजिटल वॉच सटा देती है और पल भर में वाहन से उतरकर भिक्षा मांगने लगती है। वाहन मालिक के डिजिटल वॉच के बारे में पूछताछ किए जाने पर वह भाग जाती है।

टोल पर भिखारियों के ऐसे स्कैम में लोगों के फास्टटेग खाते खाली हो रहे हैं। टोल पर इनके वाहन नहीं भी पहुंचते हैं, और इनके खाते से पैसा निकल रहा ह।ै वाहन चालक टोल पर दोषारोपण कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इन भिखारियों का गु्रप चल रहा है, जिनके एक-दूसरे से संपर्क बने हुए हैं।

विरोध किया तो झूठे मामले में फंसाने की धमकी

वायरल वीडियो में यह भी सामने आया है कि वाहन मालिक ने जब उस महिला से पहनी हुई डिजिटल वॉच के बारे में पूछताछ की तो महिला ने जवाब ने जवाब न देकर वहां से भाग जाना ही बेहतर समझा। इस दौरान वाहन मालिक ने महिला का पीछा किया, तो आगे पहुंचकर महिला कार मालिक को धमकाने लगी कि वह उसे झूठे मामले में फंसा देगी। फिर क्या था वाहन मालिक ने उसे जाने दिया और अपना फास्टटेग बंद कर दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post