नासिक से निशाने पर जबलपुर-गुजरात

महाराष्ट्र के दो शातिर चोर पकडाए, क्राइम ब्रांच ने गोराबाजार थाने को सौंपे

जबलपुर। महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाले एलीड क्लास के दो युवक चोर निकले। इस बात का खुलासा क्राइम ब्रांच ने किया है। नासिक से लग्जरी कार से जबलपुर आने के बाद दोनों युवक होटल में रूके थे और उन्होंने शहर के दो-तीन ठिकानों में वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद क्राइम ब्रांच हरकत में आई थी और उन्होंने इन दोनों युवकों को होटल में ही दबोच लिया था। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गोराबाजार पुलिस को सौंप दिया है। 

क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि यादव कॉलोनी और गोराबाजार में वारदात करके बीस लाख रूपये का माल चोरी करने वाले नासिक निवासी ऋषिकेश मधुकर और रोहन संजय को त्रिपुरी चौक स्थित मारूति मंडपम होटल में दबोच लिया था। ये दोनों युवक लग्जरी कार से आए थे और काफी दिनों से होटल में रूके हुए थे।

दो जगहों को निशाना बनाया था..

- यादव कॉलोनी के सूने मकान का ताला काटकर डॉलर, भगवान की मूर्ति और सीसीटीवी की डीवीआर चोरी किया था।

- गोराबाजार में भी सूने मकान में ताला काटकर नकद सहित जेवरातों पर हाथ मारा था।

होटल में सोते मिले युवक

क्राइम ब्रांच का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर जब होटल में दबिश दी गई थी तो दोनों युवक सोते हुए मिले थे। मौके पर उनके कब्जे से लग्जरी कार, गुजरात और महाराष्ट्र की नंबर प्लेट सहित चोरी की गई सामग्री बरामद की। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपी युवकों को गोराबाजार पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में गोराबाजार पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि दोनों ने गुजरात में भी चोरियां की है; फिलहाल पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद ही सामने आ सकेगा कि कितने राज्यों को निशाना बनाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post