फिल्मी डायरेक्टर कारों के कांच तोड़ने में माहिर !


सीसीटीवी फुटेज पर  गोरखपुर थाने पहुंचा मामला

जबलपुर। भूतनाथ फिल्म के लेखक और डायरेक्टर विवेक शर्मा उर्फ बॉबी के खिलाफ गोरखपुर थाने में आपराधिक प्रकरण पहुंचा है। इन पर उनके पड़ोसी ने केस दर्ज कराया है। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने घर के बाहर खड़ी उनकी कार में स्क्रैच मारा था।

ये रहा मामला

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया गया है। पफुटेज का सत्यापन किया जा रहा है। भूतनाथ फिल्म के डायरेक्टर विवेक शर्मा मुंबई में रहते हैं, हालांकि जबलपुर में उनका पैतृक घर है। उनके घर के सामने पड़ोसी बंटी गुप्ता ने अपनी कार पार्क कर दी। शिकायत में आरोप है कि डायरेक्टर विवेक अचानक घर पहुंचे तो घर के सामने कार खड़ी देखकर नाराज हो गए। पड़ोसी को वहां से कार हटाने के लिए कहा। जब पीड़ित गाड़ी हटाने पहुंचा तो पाया कि गाड़ी के कांच में स्क्रैच है।

कई हस्तियों संग कर चुके हैं काम

डायरेक्टर विवेक शर्मा ने मुंबई के कई हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, जूही चावला और शाहरुख खान जैसे कलाकारों का नाम शामिल है। वह मुंबई में लंबे समय से कई फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं और कई फिल्मों को बना चुके हैं।

थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि बंटी गुप्ता शिकायत पत्र लेकर थाने पहुंचा था। शिकायत में कहा गया है कि बॉबी उर्फ विवेक शर्मा ने उनकी कार में स्क्रैच मार दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post