परिवार के दो लोग हुए घायल
रीवा। सेमरिया क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा में परिवार तबाह हो गया। आसमान से कहर बनकर धरती पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर परिवार के 5 सदस्य बुरी तरह झुलस गए। हादसे में पति पत्नी समेत 8 वर्षीय मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, दो अन्य सदस्य बुरी तरह घायल हो गए। तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
यह घटना सेमरिया के बाबूपुर नैनाशक्ति गांव की है। यहां पर रहने वाले आशीष वासुदेवा अपनी पत्नी और 8 वर्षीय मसूम बच्चे सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में स्थित आम के पेड़ के नीचे मड़ई बनाकर रहते थे। इस दौरान मौसम में बदलाव हुआ और अचानक से आसमान से बिजली सीधा आम के पेड़ पर गिरी। बिजली गिरने से वासुदेवा परिवार के सभी सदस्य उसकी चपेट में आ गए थे।
पति पत्नी समेत मासूम की मौत
बिजली की चपेट में आकर आशीष वासुदेवा उसकी पत्नी ज्योति वासुदेवा और 8 वर्षीय बेटा किशन वासुदेवा की मौके पर मौत हो गई। परिवार के दो अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस गए।
घटना को लेकर एसपी विवेक सिंह ने बाताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक टीम के द्वारा पीड़ित परिवार को मदद उपलब्ध कराई जाएगी।