मंडी के जिम्मेदार पहुंचे थाने, अज्ञात पर मामला दर्ज
जबलपुर। कृषि उपज मंडी के तहत ओरिया बायपास के पास बन रही नई मटर मंडी का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण स्थल से 20 डम्पर खोदी गई मिट्टी गायब कर दी गई, जिसकी भनक किसी को नहीं लगी। इस मामले की माढ़ोताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि कृषि उपज मंडी की उपयंत्री नेहा यादव ने लिखित शिकायत दी कि नवीन मटर/सब्जी मण्डी का औरिया मे निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार विकास शुक्ला द्वारा मिट्टी खोदकर किनारे रखवाते हुये निर्माण कराया जा रहा था। इस निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तो पता चला कि इस जगह से करीब 20 डम्पर मिट्टी गायब है। इस की जानकारी ठेकेदार से ली लेकिन इसका कुछ पता नहीं चला।
एक रात में ढुल गई मिट्टी : पुलिस को दी गई शिकायत में यह सामने आया है कि अज्ञात चोर ने एक रात के भीतर 20 डम्पर मिट्टी चोरी की है।
ऑफ दी रेकार्ड : सूत्रों ने बताया कि यह मिट्टी क्षेत्र के दबंगों ने इधर-उधर कर दी है। इस मामले को लेकर बुधवार की रात थाने में काफी देर गहमागहमी का माहौल रहा।