फूटाताल में पुस्तैनी जमीन पर हकदारी !

निर्माण को लेकर परिवार टूटा, मामला पुलिस तक पहुंचा



जबलपुर।
बेलबाग के एक पुस्तैनी जमीन की हकदारी को लेकर परिवार में फूट पड़ गई है। परिवार के लोगों में आपसी सहमति नहीं बन सकी। अपनी बात पर अड़े एक पक्ष ने उस जगह पर निर्माण शुरू कर दिया। उधर, दूसरे पक्ष ने अपने कागजात दिखाकर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी।

बेलबाग में फूटाताल के दुर्गा चौक के पास जायसवाल बाड़े में कथित राजेन्द्र जायसवाल और रोहित जायसवाल के बीच निर्माण को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच निर्माण को लेकर सहमति नहीं बनी। इससे परिवार के लोग भी आपस में उलझ गए। बताया जा रहा है कि रोहित को समझाइश देने के बाद भी उसने निर्माण कार्य नहीं रूकवाया। राजेन्द्र जमीन के दस्तावेज लेकर
थाने पहुंच गया, जहां कागजात दिखाने के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाइश दी, तब जाकर दोनों पक्ष शांत हो सके।

- यह प्रकरण पुलिस हस्तक्षेप योग्य नहीं है। दोनों पक्षों को एसडीएम के पास तर्क रखने की सलाह दी गई है।

राजकुमार खटीक, थाना प्रभारी, बेलबाग

Post a Comment

Previous Post Next Post