नेपाल में महिला आरक्षक ने हेमर थ्रो में जीता सोना

जबलपुर। नेपाल के पोखरा में इंटरनेशनल साउथ एशियन मास्टर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में जबलपुर पदस्थ महिला आरक्षक रंजना शर्मा ने हेमर थ्रो, शॉटपुट थ्रो में गोल्ड मेडल जीता। इस अंतरार्ष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेते हुये रंजना ने 3 इवेंट हैमर थ्रा, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट थ्रोें में गोल्ड मैडिल जीता है। महिला आरक्षक को पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय बधाई दी। गौरतलब है कि इसके पहले भी पुलिस महकमें से कई लोगों ने देश-विदेश की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर शहर को गौरान्वित किया है। जिले के नरेन्द्र कुमार शर्मा को कुश्ती प्रतियोगिता में विक्रम अवार्ड मिला था। मध्यप्रदेश में यह पहला अवार्ड था, जो पुलिस की झोली में आया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post