
जबलपुर। बरेला के इंद्रा गांव के पहले शादी समारोह में शामिल होने बाइक सवार एक मां-बेटा दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में मां की मौत हो गई है। बेटा बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कर लिया है। बरेला पुलिस ने बताया कि जुनवानी गांव में रहने वाला भूपेन्द्र मार्को अपनी मां रामबाई को लेकर इंद्रा गांव जा रहा था। उनके साथ दूसरी मोटरसाइकिल में मनोज और आकाश भी उसके वाहन के पीछे चल रहे थे। रात 8 बजे देवरी पटपरा गांव के पास ही आकाश ने अचानक वाहन की स्पीड बढाकर उसके वाहन में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल की टक्कर से वह वाहन समेत गिर गया। वाहन के साथ गिरने से उसकी मां बेहोश हो गई। रामबाई को इलाज के लिए मेडिकल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बुुधवार को उसकी मौत हो गई।