मुंबई-गोवा एनएच में भीषण हादसा, अंतिम संस्कार में जाते समय कार नदी में गिरी, मुंबई के 5 लोगों की मौत

 

मुंबई.महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित खेड क्षेत्र में हुआ, जहां जगबुड़ी नदी के पुल से एक कार करीब 100 फीट नीचे गिर गई. इस हादसे में मुंबई के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

सुबह के समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार यह भीषण दुर्घटना तड़के सुबह 5 से 5:30 बजे के बीच भरणा नाका के पास हुई, जब सभी लोग देवरुख में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. कार में सवार सभी लोग मिरा रोड-भायंदर और नालासोपारा इलाके के निवासी थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post