29 दिन की ससुराल

पहली बीबी से नहीं बनी, दूसरी को इतना तंग किया कि उसने की आत्महत्या, पुलिस अभिरक्षा में पति, मर्ग जांच से मामले का पटाक्षेप


जबलपुर. 
मझौली के लोहारी गांव में रहने वाले एक पति की करतूतोें का खुलासा उसकी पत्नी की मौत के बाद हो सका। इसने एक विवाह के बाद पत्नी को छोड़ दिया था। आठ-नौ साल के बाद इसने अप्रेल में दूसरा विवाह किया और पत्नी को इस तरह परेशान किया कि उसने उन्नतीसवें दिन घर में फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने तमाम बयान और साक्ष्यों के आधार पर इस आत्महत्या की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी पति को अभिरक्षा में ले लिया है।

सिहोरा एसडीओपी पारूल शर्मा ने बताया कि लोहारी गांव में 17 मई को कंचन काछी ने अपने घर में पफंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी थी। मृतिका शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। इस प्रकरण में मृतिका के परिजन और मायकों वालों से पूछताछ और बयान लिए गए थे। आस-पास पूछताछ की गई। घटनास्थल पर साक्ष्य बटोरे गए थे। इसके आधार पर यह सामने आया था कि पति सुनील काछी ने मृतका कंचन को शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार परेशान किया था।

29 दिन मिली ससुराल

पुलिस ने बताया कि कंचन की शादी 20 अप्रेल को हुई थी और उसकी मौत 17 मई को हो गई है। इससे वह शादी के बाद मात्र 29 दिन ही रह सकी।

Post a Comment

Previous Post Next Post