एमपी : हाईवे पर सेक्स करने वाले नेताजी गिरफ्तार, ब्लैकमैल करने वाले 3 कर्मचारियों को भी एनएचएआई ने हटाया

                                          कांग्रेसियों ने एक्सप्रेस वे पर छिड़का गंगाजल

भोपाल. मध्य प्रदेश के मंदसौर के भाजपा नेता और जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 8 की सदस्य के पति मनोहरलाल धाकड़ को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी उस वायरल वीडियो के बाद हुई है, जिसमें धाकड़ एक महिला के साथ एक्सप्रेस वे पर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आए थे. ये वीडियो एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था, जो कि बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. घटना के छह दिन बाद आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धाकड़ को हिरासत में लिया और तीन घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद पुलिस उन्हें घटनास्थल यानी एक्सप्रेस वे पर जांच के लिए लेकर गई.

तीन कर्मचारियों को एनएचएआई ने हटाया

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब जानकारी मिली कि वीडियो एक्सप्रेसवे के कंट्रोल रूम से लीक हुआ था. सूत्रों के अनुसार, कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों ने वीडियो के बदले मनोहरलाल धाकड़ से पैसे की मांग की थी. जब वह रकम नहीं मिली तो उन्होंने यह वीडियो वायरल कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए एसपी मंदसौर अभिषेक आनंद ने एनएचएआई अथॉरिटी को नोटिस जारी किया है. इसके बाद अथॉरिटी ने कंट्रोल रूम में तैनात तीन कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है. पुलिस ने मनोहरलाल धाकड़ और उनके साथ मौजूद महिला के खिलाफ पहले ही विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. अब गिरफ्तारी के बाद मामले में और पूछताछ की जा रही है.

एक्सप्रेसवे पर कांग्रेस ने छिड़का गंगाजल

मंदसौर के एक्सप्रेसवे पर बीजेपी नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने विरोध जताते हुए एक्सप्रेसवे का शुद्धिकरण किया. शामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता 8 लेन पर पहुंचे, जहां उन्होंने गंगाजल छिड़का और गायत्री मंत्र का जाप किया. कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम को अशोभनीय बताते हुए ऐसी हरकत करने वालों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.

Post a Comment

Previous Post Next Post