छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 25 से ज्यादा नक्सलियों को किया ढेर


नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओ वादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक बड़ा ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने माओवादियों की एक बड़ी टीम को घेर लिया है। सुबह से चल रही फायरिंग में 25 से ज्यादा माओवादियों के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इस कार्रवाई पर किसी भी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है।

मुठभेड़ अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में चल रही है। अभी मुठभेड़ की शुरुआती जानकारी ही सामने आई है। सुरक्षाबलों को इसमें बड़ी सफलता मिल सकती है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के मुताबिक माओवादियों के के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की सूचना मिलने पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव का अबूझमाड़ में ऑपरेशन चलाया है। बुधवार सुबह से मुठभेड़ जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post