क्राईम ब्रांच तथा थाना ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
जबलपुर. वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध प्रतीत होने वाले वाहन चालक से दो चोरी की वाहन का खुलासा हुआ है। क्राईम ब्रांच तथा थाना ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में वाहन चालक की निशानदेही पर दो चोरी के वाहन जब्त किए हैं। उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है, जो उसके साथ चोरी में शामिल रहा।
क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस के दल ने वाहन चोरी के आरोप में हनुमानताल निवासी नंद किशोर नामदेव उर्फ नंदू और मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वाहन चैकिंग के मोटर सायकिल के चालक को रोका गया] जिसने नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम नंदकिशोर नामदेव उर्फ नंदू निवासी कुंजडहाई मस्जिद के पास हनुमानताल बताया] जिससे मोटर सायकिल के कागजात के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया, वाहन चोरी का होने के संदेह पर थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त वाहन को अपने साथी जुनैद के साथ मिलकर जयंती काम्पलैक्स के पास से चोरी करना स्वीकार करते हुये एक एक्टीवा बंगाली क्लब के पास से चोरी करना बताया तथा चुराई मोटर सायकिल को स्वयं रखना एवं एक्टीवा जुनैद के पास होना बताया, पुुलिस ने जुनैद को अभिरक्षा मे लिया। गौरतलब है कि इसके पहले भी दोनों आरोपी बाइक चोरी में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
ये हुए थे वाहन चोरी
- ओमती में 17 मई को हेमलता पवार की करमचंद चौक से स्कूटर चोरी हो गई थी।
- ओमती में 19 मई को अशरफुल मलिक की जयंती कॉम्पलेक्स के पास से बाइक चोरी हो गई थी।