रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रायपुर-बालौदाबाजार रोड पर सरगांव के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, चटौद गांव के कुछ लोग बंसरी गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम छठी में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी लोग छोटे ट्रक में सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सरगांव के पास खारोरा थाना क्षेत्र में उनकी गाड़ी एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई.
मृतकों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल
रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि हादसे में कुल 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. सभी मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया.
रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है. प्रशासन मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रहा है और सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है.
ट्रेलर चालक मौके से फरार
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस अकल्पनीय नुकसान से गमगीन है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री स्तर पर भी निगरानी की जा रही है.