भारत-पाक सीजफायर के बाद राहत, 32 हवाईअड्डों पर फिर शुरू होंगी सिविल उड़ानें

     

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव के चलते बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को अब फिर से आम उड़ानों के लिए खोलने का फैसला लिया गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन हवाईअड्डों से नागरिक उड्डयन सेवाएं जल्द ही बहाल कर दी जाएंगी. 

इस संबंध में आधिकारिक घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है. गौरतलब है कि बीते सप्ताह भारत-पाक के बीच बढ़े सैन्य तनाव के बाद 9 मई से लेकर 15 मई तक देश के उत्तर और पश्चिम भारत के कई अहम हवाईअड्डों से सिविल फ्लाइट ऑपरेशन पूरी तरह रोक दिए गए थे. इसमें श्रीनगर, अमृतसर, पठानकोट, लेह, जैसलमेर, भटिंडा और सिरसा जैसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एयरपोर्ट शामिल थे.

एहतियातन बंद किया गए थे एयरपोर्ट

इन हवाईअड्डों को एहतियातन बंद किया गया था, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके और सुरक्षा में कोई चूक न हो. अब जब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और दोनों देशों के बीच तनाव में कमी देखी जा रही है, तब जाकर उड़ान संचालन दोबारा शुरू करने की अनुमति दी जा रही है. सिविल एविएशन अथॉरिटी ने एयरलाइंस को जरूरी दिशानिर्देश भेज दिए हैं, ताकि उड़ानों की बहाली सुचारु रूप से हो सके. इसके साथ ही एयरपोर्ट स्टाफ और सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट मोड से सामान्य मोड में वापस लाया जा रहा है.

यात्रियों के लिए राहत की खबर

यह फैसला यात्रियों के लिए राहत की खबर लेकर आया है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें अचानक अपनी यात्राएं रद्द करनी पड़ी थीं. अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में उड़ानें पहले की तरह सामान्य रूप से चलेंगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post