जबलपुर । महापौर जगत बहादुर सिंह अनु द्वारा रक्षाबंधन के पर्व 30 अगस्त को शहर की महिलाओं एवं बच्चियों के लिए मेट्रो बस निशुल्क चलाने की घोषणा की गई है। संस्कारधानी की बहनों एवं बच्चियों द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को राखी बांधी गई। जिस पर प्रसन्नचित होते हुए महापौर अन्नू ने सभी बहनों एवं बच्चियों को उपहार देते हुए रक्षा बंधन त्यौहार पर 30 अगस्त को निःशुल्क मेट्रो बस यात्रा करने की घोषणा की। महापौर भईया की इस घोषणा से सभी बच्चियों और बहनो में खुशी की लहर दिखाई दी। इस दौरान बच्चियों और बहनों ने महापौर को निःशुल्क मेट्रो बस सेवा के लिए धन्यवाद भी दिया।
अधिकारियों को दिया निर्देश
घोषणा पर अमल करने के लिए महापौर ने मेट्रो बस संचालक के पदाधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर बड़ी संख्या में माताएॅं, बहने, एवं बेटियों के द्वारा अपने-अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने शहर में आवागमन किया जाता है। कई परिवारों में आने जाने की सुविधा नहीं रहती है इस दृष्टिकोण से रक्षाबंधन पर्व सभी लोग उत्साह एवं सौहाद्र से मनाये उसके लिए मेट्रो बस सेवा यात्रा निःशुल्क रखी जाये।