Breaking News : जबलपुर मे दफनाए हुए युवक के शव को फिर से निकाला जा रहा बाहर... मौके पर पहुंचे अधिकारी, देखिए वीडियो


जबलपुर।
विगत दिनों पहले अधारताल थाना अंतर्गत महाराजपुर क्षेत्र से एक युवक गायब हो गया था, जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा अधारताल थाने में की गई थी। इसी दौरान पनागर थाना अंतर्गत एक नहर के पास युवक के शव को  बरामद किया गया था। जिसकी शिनाख्ती न होने के कारण युवक के शव को श्मशान घाट में दफना दिया गया था। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों महाराजपुर क्षेत्र से मुन्ना यादव नामक युवक अचानक गायब हो गया था, इसके बाद  परिजनों द्वारा अधारताल थाने में गुमशुदगी  दर्ज करवाई गई थी, इसी दौरान पता चला कि पनागर थाना अंतर्गत ग्राम सलैया छौटी नहर स्थित एक खेत के पास पुलिस को अज्ञात युवक का शव मिला है। जिसकी शिनाख्ती न होने पर उसे दफना दिया गया है।



मौके पर तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी
परिजनों की मांग पर आज युवक के शव को फिर से बाहर निकाला जा रहा है, इसके बाद परिजनों द्वारा
शिनाख्ती की जाएगी। मौके पर भारी पुलिस बल, तहसीलदार एवं मृतक के परिजन उपस्थित हैं।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post