जबलपुर : कचरे के ढेर में पड़ा मिला बच्ची का शव... परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस


जबलपुर।
बीती देर रात कचरे के ढेर में एक बच्ची का शव पड़े मिलने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। मामले की जानकारी लगते हैं की मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक मेडिकल अस्पताल से कुछ ही दूरी पर  पिशनहारी मडिया के पास रहने वाले बंशी बैन जब रात में घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि लगभग एक से डेढ़ माह की बच्ची कचरे के ढेर में पड़ी हुई थी, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी गढ़ा थाने को दी।

मेडिकल अस्पताल से जानकारी लेगी पुलिस

 मौके  पर पहुंची पुलिस ने आसपास पूछताछ कर मृत बच्ची के बारे में जानकारी, लेकिन वहां पर कुछ पता चल नहीं सका। इसके बाद  पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। बच्ची का शव मेडिकल अस्पताल के पास मिलने से पुलिस अब मेडिकल कालेज प्रबंधन से भी जानकारी लेगी कि बच्ची किस वार्ड में भर्ती थी और उसके परिजन कौन है।






Post a Comment

Previous Post Next Post