जबलपुर में मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी... आज रात खोलें जाएंगे बरगी बांध के 15 गेट


जबलपुर
।  विगत दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं कई रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। जिले में मंगलवार से गुरूवार तक 48 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की शाम साढ़े 8 बजे से गुरूवार की सुबह साढ़े 8 बजे तक अब तक कुल 11 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिले में बारिश का कुल आंकड़ा साढ़े 32 इंच तक पहुंच गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग ने जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

बरगी बांध के खोले जाएंगे 15 गेट
जबलपुर जिले एवं आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिसके चलते आज रात 8 बजे बरगी बांध के 15 गेट खोलने का फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आज बरगी बांध का जलस्तर 420 मीटर दर्ज किया गया था, जिसके चलते आज रात 8 बजे बरगी बांध के 15 गेटो से 4 हजार 017 क्युमेक, 1 लाख 41 हजार 860 क्यूसेक पानी की निकासी की जायेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post