पुलिस की वर्दी पहनकर एक चोर रात के वक्त एक घर में चोरी के मकसद से घुस गया। इसी दौरान आवाज सुनकर मकान मालिक की नींद खुल गई जिस पर चोर द्वारा कहा गया कि वह चेकिंग करने आया है। जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा स्थित चांद के मेघदौन के एक मकान में बीती रात एक बदमाश पुलिस की वर्दी में चोरी की नियत से घुसा था। इस दौरान आवाज सुनकर मकान मालिक की नींद खुली तो बदमाश ने कहा चैकिंग करने आया हूं। तभी चोर मकान मालिक को धक्का देकर आरोपी फरार हो गया।
पहले भी पकड़ा जा चुका आरोपी
जानकारी के मुताबिक आरोपी 2 बार पहले भी पुलिस की वर्दी में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस के मुताबिक चौरई के ग्राम गुरैया निवासी प्रीतम उर्फ रिंकू उर्फ अनिल उर्फ बिट्टू शर्मा आदतन चोरी का आरोपी है। उसके खिलाफ चौरई थाने में कई मामले दर्ज हैं।
Tags
madhya-pradesh