जबलपुर-कटनी के बीच रेलवे ट्रैक पर आई मिट्टी... इटारसी रेलवे स्टेशन पर उतारे गए सैकड़ों यात्री


जबलपुर
।  लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जबलपुर कटनी रेलवे मार्ग पर ट्रक में मिट्टी आ जाने से कई ट्रेनें प्रभावित हो गई। जानकारी के मुताबिक ट्रैक मिट्टी आ जाने की वजह से इंदौर-बिलासपुर ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया। इस दौरान ट्रेन भोपाल से इटारसी रेलवे जंक्शन पर पहुंची। लेकिन इसके बाद 2 घंटे यहां पर खड़ी रहने के बाद इस ट्रेन को नागपुर रूट से डायवर्ट कर चलाया गया है। इसके अलावा आज 3 अगस्त को रेलवे द्वारा कटनी-सतना गाड़ी नं. 06625, सतना-मानिकपुर गाड़ी नं. 06635 तथा मानिकपुर- सतना गाड़ी नं. 06636 को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक देवरी से गोसलपुर के बीच भारी वर्षा होने के कारण ट्रैक पर मिट्टी आ गई है।

इटारसी स्टेशन पर उतारे गए सैकड़ों यात्री
ट्रेन में बैठे जबलपुर नरसिंहपुर आदि स्टेशनों के लगभग सैकड़ों यात्रियों को इटारसी स्टेशन पर उतारा गया। जिसके बाद सभी को दूसरी ट्रेन में बैठा कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रेलवे ट्रैक पर मिट्टी आ जाने की वजह से इटारसी कटनी के बीच चलने वाली ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया।
घंटों बाद ट्रैक हुआ बहाल
इटारसी स्टेशन पर उतारे गए यात्रियो को जनता एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में बैठाकर जबलपुर की ओर रवाना किया गया। मामले की जानकारी लगते ही रेल कर्मचारियों द्वारा रेलवे ट्रैक से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया गया, जिसके बाद कटनी जबलपुर रेलवे ट्रैक दोबारा से बहाल हो सका ।






Post a Comment

Previous Post Next Post