रेलवे बोर्ड के सलाहकार ने किया कवच प्रणाली का निरीक्षण...


जबलपुर ।
पमरे के कोटा मंडल के अंतर्गत विद्युत लोको शेड तुगलकाबाद में नवाचार कार्य नियमित रूप से किये जाते हैं। वर्तमान में सम्पूर्ण भारतीय रेल में टक्कर रोकने में मददगार कवच प्रणाली अपनाने पर  मुख्य रूप से फोकस किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर बुधवार, 2 अगस्त को रेलवे बोर्ड में रेलमंत्री के तकनीकी सलाहकार अरुण सक्सेना ने विद्युत लोको शेड तुगलकाबाद में कवच की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया।

परफॉर्मेंस को देख की सराहना
 श्री सक्सेना ने कवच (ट्रेन कोलीजन अवाइडेड सिस्टम) के इन्स्टालेशन एवं संचालित करने के बारे मे आवश्यक जानकारी प्राप्त की व दिशा-निर्देश प्रदान किए।  साथ ही अधिकारियों, पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों से रू-ब-रू होकर तकनीकी फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान शेड द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं परफॉर्मेंस को देखते हुए शेड के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों की सराहना की। शेड के प्रांगण मे स्थित नवग्रह वाटिका में वृक्षारोपण भी किया ।  निरीक्षण के दौरान कार्यकारी निदेशक/सिग्नल रेलवे बोर्ड श्याम वर्मा, निदेशक/आर.एस./रेलवे बोर्ड  किशोर वैभव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस), तुगलकाबाद वांछित खरे उपस्थित रहे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post