जबलुपर : ट्रेन के बीच सफर में अचानक उखड़ी युवती की सांसे...बोगी में पहुंचकर रेलवे के डॉक्टर ने किया ईलाज


जबलपुर ।
अमरकंटक एक्सप्रेस में भोपाल से बैठकर भिलाई पावर हाउस तक अकेली जाने वाली 28 वर्षीय युवती खुशी के स्वास्थ्य में अचानक खराबी आ जाने उसे सांस लेने में कठिनाई होने लगी और वह दर्द से कराहते हुए अपनी एसी 3 की बर्थ पर तड़पने सी लगी। युवती की इस दशा पर सह यात्रियों ने उसका स्वास्थ्य पूछा तो वह रोते हुए सांस लेने में दिक्कत होने का जवाब देने लगी। इसके बाद यात्री खुशी की हालत को देखकर सहयात्रियों ने तुरंत ही अमरकंटक एक्सप्रेस न. 12854 के कंडक्टर से संपर्क करके रेल यात्री के अस्वस्थ होने की सूचना दी। जिस पर कोच के कंडक्टर (टीटीई) द्वारा जबलपुर मे रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई ।
रेलवे अधिकारी ने तुरंत लिया संज्ञान
इस सूचना के मिलते ही सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन ने तुरंत ही रेलवे चिकित्सक डॉ. रोहित यादव को बीमारी युक्ति के अटेंड करने की जानकारी दी। इस सूचना पर डॉ. यादव ने अमरकंटक एक्सप्रेस के बी 4 कोच की 24 नंबर बर्थ पर जाकर युवती की जांच की तो उसके गले में इन्फेक्शन तथा दर्द से बेचैन पाया । डॉक्टर द्वारा युवती का जबलपुर स्टेशन पर कोच में जाकर  उपचार करके उसे राहत पहुंचाई गई। इसके बाद भोपाल से चली खुशी सफर में आई परेशानी से निजात पाकर रेलवे को धन्यवाद कहते हुए खुशी-खुशी अपने गंतव्य भिलाई पावर हाउस के लिए रवाना हो गई ।
 
    


Post a Comment

Previous Post Next Post