जबलपुर। एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना बरेला में 43 वर्षीय शायन्तनी चौधरी शाखा प्रबधंक यूको बैंक शाखा नरई गौर सालीवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 अगस्त की शाम वह बैंक बंद करके घर चले गये थे। दुसरे दिन बैंक खुला तब देखे कि एटीएम का केमरा बंद दिख रहा था उसने एटीएम में जाकर देखी तो एटीएम में लगे कैमरे में स्प्रे लगा था, वही एटीएम के कैमरे के तार कटे थे और एटीएम का ढक्कन खुला था। उसने कैमरे चैक किया तो रात 2 बजे के बीच 2 अज्ञात व्यक्ति एटीएम का दरवाजा तोड़कर अंदर आकर एटीएम में लगे कैमरे में स्प्रे लगाते दिख रहे हैं। एटीएम में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुचाये हैं और चोरी करने का प्रयास किये हैं। इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने टीम गठित की गई।
मशीन में फंसा मिला एटीएम कार्ड
दौरान घटना स्थल निरीक्षण पर एटीएम मशीन में एक एटीएम कार्ड विमला शर्मा के नाम का फंसा हुआ मिला था, पतासाजी करते हुये विमला शर्मा निवासी सुभाष नगर धनवंतरी नगर से पूछताछ की गयी तो बेटे रियान उर्फ विवेक शर्मा के द्वारा उक्त एटीएम कार्ड उपयोग करना बताया। रियान उर्फ विवेक शर्मा उम्र 20 वर्ष से सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथी अभिषेक मेहरा निवासी भगत सिंह वार्ड कटनी के साथ मिलकर सालीवाडा स्थित एटीएम से रूपये चुराने के उद्देश्य से घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने बरामद किया सामान
पुलिस द्वारा 30 वर्षीय अभिषेक मेहरा को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो रूपयों के लिये एटीएम में चोरी करने के उद्देश्य से अपने साथी रियान उर्फ विवेक शर्मा से बातचीत कर सालीवाड़ा स्थित एटीएम जिसको एक बार देख चुका था चोरी करने की योजना बनाई । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक काले रंग का पिट्ठू बैग 1 लोहे का कटर,1 हथौडी, पन्नी का दस्ताना, 1 काले रंग का बैग, घटना के वक्त पहने हुये कपडे, काला एवं सफेद गमछा, 2 एन्ड्रायड मेाबाईल, , एवं स्प्रे तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एमपी 20 एमए 6216 जप्त करते हुये दोनेा आरोपियेां को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तर किया गया।