जबलपुर। रामपुर क्षेत्र में पाइपलाइन फूट जाने के कारण बीती रात से ही जबलपुर रेलवे स्टेशन एवं रेलवे से जुड़े विभागों में पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है। पानी की उपलब्धता न होने के कारण जबलपुर स्टेशन में पहुंचने वाले यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक देर रात से जबलपुर रेलवे स्टेशन सहित रेलवे के कई विभागों में पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। ऐसे में ट्रेनों से स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक पाइपलाइन
फूट जाने की सूचना मिलते ही रेलवे एवं नगर निगम के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वही पाइपलाइन जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक जल्दी सुधार कार्य पूर्ण कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
Tags
railway