जबलपुर । रांझी थाना अंतर्गत मढ़ई क्षेत्र में आज सोमवार रात लगभग 9 बजे एक शासकीय स्कूल की दीवार अचानक भरभराक ढ़ह गई। दीवार ढ़हने की घटना में एक 23 वर्षीय महिला चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी लगते ही रांझी थाना प्रभारी सहदेव साहू पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और महिला को बाहर निकालते हुए उपचार के लिए भिजवाया। जानकारी अनुसार मढ़ई, रांझी निवासी 23 वर्षीय संध्या केवट घर के पास ही किराना दुकान में सामान लेने के लिए जा रही थी। इस दौरान पास ही स्थित सरकारी प्रायमरी स्कूल की दीवार अचानक भर-भराकर गिर गई। जिससे की महिला संध्या केवट दीवार के नीचे दब गई। बताया जा रहा है कि घटना में महिला को पैर में गंभीर चोटे आई है। महिला को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tags
jabalpur