जबलपुर : पुलिस ने नष्ट किए करोड़ों रूपए कीमत के नशीले पदार्थ...एडीजीपी सहित कई जिलों के पुलिस कप्तान रहे मौजूद


जबलपुर ।
ड्रग डिस्ट्रक्शन डे के अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशो के पालन मे जबलपुर जोन की ड्रग विनष्टीकरण कमेटी जबलपुर/छिंदवाडा रेंज की उपस्थिति में आज सोमवार को कुल 256 प्रकरणों का जप्तशुदा मादक पदार्थ 1397 किलो गांजा, 1 किलो 122 ग्राम स्मैक, 210 ग्राम अफीम एवं 2 किलो 290 ग्राम डोडाचूरा लगभग का एसीसी कैमोर सीमेंट फैक्ट्री में विनष्टीकरण किया गया। जबलपुर जोन के जिलों में वर्ष 2023 में 189 प्रकरणों मे 229 आरोपियों को गिरफतार कर 1195 किलो गांजा, स्मैक 344 ग्राम, 87 किलोग्राम अफीम कुल कीमती 89 लाख रूपये एवं चार पहिया वाहन-15 व दो पहिया वाहन 21 वाहन जब्त किए गए हैं। विनष्टीकरण की कार्यवाही में जबलपुर जोन के एडीजीपी उमेश जोगा के द्वारा जोन के अंतर्गत जिलों मे थानों मे लंबित एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों मे जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा, स्मैक के नष्टीकरण के लिए ड्रग विनष्टीकरण कमेटी जबलपुर/छिंदवाडा रेंज को निर्देशित कर एसीसी कैमोर सीमेंट फैक्ट्री में मादक पदार्थ का विधिवत विनष्टीकरण कराया गया। उक्त कार्यवाही में ड्रग विनष्टीकरण समिति जबलपुर रेंज के अध्यक्ष पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आरआरएस परिहार के द्वारा सदस्य पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक कटनी अभिरंजन सिंह की उपस्थिति में जिला जबलपुर के कुल थाना एवं कोर्ट नाजरात के कुल 151 प्रकरणों में जप्तशुदा मादक पदार्थ जिनमें 810 किलो गांजा, 497 ग्राम स्मैक, 210 ग्राम अफीम एवं 2.290 किलो डोडाचूरा एवं जिला कटनी के 53 प्रकरण मे लगभग 219 किलो गांजा एवं 420 ग्राम स्मैक को विधिवत विनष्टीकरण किया गया । 


दूसरे शहरों में पकड़ा माल भी किया खाक
इसी प्रकार ड्रग विनष्टीकरण समिति छिंदवाडा रेंज के अध्यक्ष पुलिस उप महानिरीक्षक छिंदवाडा रेंज सचिन अतुलकर के द्वारा सदस्य पुलिस कप्तान सिवनी  रामजी श्रीवास्तव, पुलिस कप्तान नरसिंहपुर अमित कुमार के साथ ही शहडोल एवं बालाघाट रेंज के द्वारा जिला शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला एवं डिंडोरी के जिलों के थानों में जप्तशुदा मादक पदार्थ का भी विनष्टीकरण किया गया। विनष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री प्रबंधन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post