जबलपुर । बीती देर रात एक भीषण हादसा हो गया, जहां पर एक कर्नल की कार की टक्कर से 2 युवकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, वही दसरा बुरी तरह घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को रोहित और वीरेंद्र मोबाइल लेने के लिए शहर आया हुआ था। जिसके बाद रात के वक़्त दोनों वापस घर जा रहें थे। इसी दौरान रिज रोड़ के पास पीछे से आ रही एमजी हेक्टर कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुलेट में पीछे बैठा रोहित उछलकर सामने लोहे की ग्रिल में टकरा गया। गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गाड़ी छोड़ कैंपस के अंदर भागे कर्नल
जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद कर्नल स्वामी भटनागर ने कार को वही छोड़कर आर्मी केम्प्स में घुस गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरो ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। वही इस हादसे में वीरेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र सिंह की मां भाजपा पार्षद है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur