जबलपुर । मदन महल थाना अंतर्गत हत्या के मामले में फरार 7 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने कटनी जिले से गिरफ्तार किया है। पिछले 6 महिने से इनामी आरोपी सागर हीरानी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस रिमांड में लिया है। जानकारी अनुसार 15 जनवरी को आरोपी सागर हीरानी एवं शोभित टोला ने अपने छह अन्य साथियों के साथ जैन मंदिर आमनपुर मदनमहल में मंगू उर्फ मंगेश पटेल एवं अंकित यादव पर चाकू से हमला कर प्राणघातक चोटें पहुंचाई थी। मेडिकल कालेज में दौरान उपचार के मंगू उर्फ मंगेश पटेल की मृत्यु हो गई थी। घटना में थाना मदन महल में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कया गया था। मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीन नाबालिगों एवं अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। प्रकरण का मुख्य आरोपी सागर हीरानी निवासी महेशपुर थाना गढ़ा घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान ने 7 हजार का इनाम घोषित किया था। विगत दिवस मुखबिर से आरोपी सागर हीराने के कटनी में फरारी काटने की सूचना मिलने पर थाना मदनमहल की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये आरोपी सागर हिरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के लिए पुलिस ने दो दिन की न्यायिक हिरासत में लिया है ।
जबलपुर । मदन महल थाना अंतर्गत हत्या के मामले में फरार 7 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने कटनी जिले से गिरफ्तार किया है। पिछले 6 महिने से इनामी आरोपी सागर हीरानी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस रिमांड में लिया है। जानकारी अनुसार 15 जनवरी को आरोपी सागर हीरानी एवं शोभित टोला ने अपने छह अन्य साथियों के साथ जैन मंदिर आमनपुर मदनमहल में मंगू उर्फ मंगेश पटेल एवं अंकित यादव पर चाकू से हमला कर प्राणघातक चोटें पहुंचाई थी। मेडिकल कालेज में दौरान उपचार के मंगू उर्फ मंगेश पटेल की मृत्यु हो गई थी। घटना में थाना मदन महल में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कया गया था। मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीन नाबालिगों एवं अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। प्रकरण का मुख्य आरोपी सागर हीरानी निवासी महेशपुर थाना गढ़ा घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान ने 7 हजार का इनाम घोषित किया था। विगत दिवस मुखबिर से आरोपी सागर हीराने के कटनी में फरारी काटने की सूचना मिलने पर थाना मदनमहल की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये आरोपी सागर हिरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के लिए पुलिस ने दो दिन की न्यायिक हिरासत में लिया है ।