जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल का मदन महल स्टेशन अब विकास की गति पकड़ रहा है और इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं की हर अत्याधुनिक चीजें अब धीरे-धीरे उपलब्ध होती जा रही हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार को इस स्टेशन पर एक साथ 3 लिफ्टों का शुभारंभ एक समारोह में किया गया। स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म पर लगाई गई इन लिफ्टों का शुभारंभ जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि पहले मदन महल स्टेशन एक उपेक्षित स्टेशन माना जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में इस स्टेशन के विकास के अनेक कार्य किए गए हैं उन्होंने इस स्टेशन के विकास के लिए 140 करोड़ रूपये से किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर सभी प्लेटफार्म पर महिलाओ, दिव्यांगों और वृद्ध जनों को अब एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा आज से प्रारंभ की जा रही है। इसके साथ ही यहां पर एस्केलेटर भी लगाने की योजना है। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बालमीक ने रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास के कार्यों की प्रशंसा की ।
99 लाख की लागत से लगाई गई लिफ्ट
समारोह में जबलपुर रेल मंडल की ओर से अतिथियों के स्वागत के उपरांत सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन ने बताया कि लगभग 99 लाख की लागत से रेलवे द्वारा प्लेटफार्म ऊपर लिफ्ट लगाई गई है। जिससे कि यात्री सुविधा का उन्नयन होगा उन्होंने बताया कि इस स्टेशन पर मेमू सहित 37 जोड़ी यात्री गाडिय़ों का ठहराव है, जिनके द्वारा बड़ी संख्या में यात्री यहां से गाड़ी पर चढऩे एवं उतरने का कार्य करते हैं उन्होंने स्टेशन के विकास के विभिन्न कार्यों की जानकारी भी दी इस अवसर पर रेल प्रशासन की ओर से वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता संजय मनोरिया, मंडल अभियंता पी.के. श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक नितेश कुमार सोने के साथ ही मदन महल की स्टेशन प्रबंधक आरती यादव तथा वाणिज्य प्रबंधक श्वेता सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता राममूर्ति मिश्रा, अखिलेश जैन, राहुल खत्री, सुशील चौबे, बाबा शमसुल हसन तथा बड़ी संख्या में महिला अधिकारी भी उपस्थित रहीं ।