जबलपुर : एक साल बाद महिला को वापस मिली धोखाधड़ी कर खाते से निकाली गई रकम


जबलपुर ।
एक महिला को फोन कर जालसाजों द्वारा उसके खाते से हजारो रूपयों की रकम निकाल ली गई थी। इस मामले में थाना घमापुर में 46 वर्षीय करिश्मा बचवानी निवासी द्वारकानगर लालमाटी ने लिखित शिकायत की थी कि उसका बैंक अकाउण्ट सेंट्रल बैंक शाखा जीसीएफ में है। महिला के मुताबिक 28 जून 2022 को मोबाइल पर मैसेज बिजली के बिल को अपडेट करने तथा बिल अपडेट ना करने पर बिजली का कनेक्शन काट देने का बताकर कहा गया कि आप प्ले स्टोर पर एक एप डाउनलोड करो। उस व्यक्ति ने जैसा बोला उसने वैसे ही किया क्योकि उन्होनें कहा कि मात्र 10 रूपये आपको पे करना है, फोन पे से पेमेण्ट किया सुबह केवल 10 रूपये ही कटे थे। इसके बाद 1 बजे फिर कॉल आया और बोला कि ओटीपी बताओ लेकिन उसने नही बताया। इसके तुरंत बाद कई ओटीपी आये और 10-10 हजार रूपये करके उसके 70 हजार रूपये कट गए। आनन-फानन मेंं उसने बैंक पहुंचकर एकाउण्ट होल्ड करवाया, लेकिन तब तक 70 हजार रूपये कट चुके थे ।
गुरूग्राम की निकली कंपनी
इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा जांच की गई। जिसमेें पाया गया कि महिला के खाते से निकाली गई रकम खाता धारक ज़ाक ई-पेमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड गुरूग्राम हरियाणा में जमा हुई है। उक्त कम्पनी से धोखाधड़ी कर निकाली गई। रकम 70 हजार रूपये के संबंध में पुलिस द्वारा पत्राचार किया गया, जिसके बाद कंपनी द्वारा विगत 16 जून को 40 हजार रूपये तथा 25 जून को बाकी बचे 30 हजार रूपये करिश्मा बचवानी के खाता में वापस कराये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post