जबलपुर। भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का का मामला सामने आया है। भाजपा नेटक द्वारा ठगी की शिकायत पुलिस कप्तान और स्टेट साइबर सेल में की गयी है। जानकारी के मुताबिक मानेंगांव में रहने वाले भाजपा नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष राजीव पटेल के बैंक खाते से साइबर ठगों ने लगभग 3 लाख रुपए उड़ा लिए है। बीते महीने 25 अप्रैल को उनके मोबाइल में एक मैसेज आया था और जिस पर उन्होंने मैसेज में आए लिंक को क्लिक कर दिया था। इसके लगभग 3 दिन बाद उनके खाते से पैसे कटते चले गए जिसकी जानकारी उनको बैंक के मैसेज द्वारा पता चली। उन्होंने बैंक जाकर पता किया तो खाते से 2 लाख 69 हजार रुपए निकल चुके थे। राजीव पटेल ने तुरंत बैंक खाते को सीज करवाया। साइबर ठगी की शिकायत खमरिया थाने सहित जबलपुर एसपी को दी। चूंकि ठगी एक लाख से अधिक की थी लिहाजा स्टेट साइबर सेल को केस ट्रांसफर किया गया।
2 महीने बाद मिली आरोपी की लोकेशन
मामले की जानकारी लगने के बाद स्टेट साइबर सेल और पुलिस की टीम आरोपी की कुंडली खंगालती रही । इस दौरान पता चला कि आरोपी पश्चिम बंगाल चंदन नगर का रहने वाला है, और उसका नाम आदित्य सिंह है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्दी उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।