जबलपुर । रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रीवा स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22190 रीवा-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस आगामी 1 अक्टूबर से समय-सारिणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। इस रेलगाड़ी के प्रस्थान स्टेशन रीवा और गंतब्य स्टेशन जबलपुर इन दोनों स्टेशनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। परिवर्तित समय सारिणी निम्नानुसार है। गाड़ी संख्या 22190 रीवा से जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से रीवा स्टेशन से समय सुबह 6 बजे प्रस्थान कर *सतना 6:50 बजे, उचेहरा 7:12 बजे, मैहर 7:25 बजे, अमदरा 7:48 बजे, झुकेही 8:06 बजे, कटनी 8:25 बजे, स्लीमनाबाद 8:52 बजे, डुंडी 9:10 बजे, सिहोरा रोड 9:24 बजे, गोसलपुर 9:36 बजे और 10:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
जबलपुर । रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रीवा स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22190 रीवा-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस आगामी 1 अक्टूबर से समय-सारिणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। इस रेलगाड़ी के प्रस्थान स्टेशन रीवा और गंतब्य स्टेशन जबलपुर इन दोनों स्टेशनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। परिवर्तित समय सारिणी निम्नानुसार है। गाड़ी संख्या 22190 रीवा से जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से रीवा स्टेशन से समय सुबह 6 बजे प्रस्थान कर *सतना 6:50 बजे, उचेहरा 7:12 बजे, मैहर 7:25 बजे, अमदरा 7:48 बजे, झुकेही 8:06 बजे, कटनी 8:25 बजे, स्लीमनाबाद 8:52 बजे, डुंडी 9:10 बजे, सिहोरा रोड 9:24 बजे, गोसलपुर 9:36 बजे और 10:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।