जबलपुर । रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन उपलब्अभियान के तहत कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी कड़ी में जबलपुर मण्डल में पोस्ट सतना में 3 जून को उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार तिवारी व आरक्षक सचिन शुक्ला आरपीएफ पोस्ट सतना द्वारा मां शारदा टूर एवं ट्रैवल्स ऑनलाइन शाॅप स्टेशन रोड, सतना दुकान में दबिश दी गई, दुकान संचालक ने पूछताछ करने पर अपना नाम अभिषेक मिश्रा, उम्र-32 वर्ष, निवासी थाना-कोलगवां, जिला सतना बताया। दुकान संचालक को मंडल कार्यालय से प्राप्त प.क्र आईटी सेल/02/2023 दिनांक 24 मई दिखाया गया, पत्र का अवलोकन करने के उपरांत दुकान संचालक ने बताया कि उसके द्वारा पत्र में दर्शित एजेन्ट आईडी का उपयोग कर यात्रियों/ग्राहकों की मांग पर उन्हें रेलवे की टिकट उपलब्ध कराई जाती है ।
दुकान संचालक को लाया गया आरपीएफ पोस्ट
लेकिन तत्काल का टिकट एजेन्ट आईडी से निकालने में परेशानी होती है जिस कारण उसके द्वारा अपने मोबाइल पर अलग-अलग पर्सनल यूजर आईडी से भी यात्रियों/ग्राहकों की मांग पर उन्हें रेलवे द्वारा निर्धारित राशि से 50-100 रू. अधिक कमीशन के रूप में प्राप्त कर टिकिट उपलब्ध कराई जाती है और मोबाइल से ई टिकट से संबंधित समस्त डाटा को संबंधित ग्राहकों को भेजने के बाद तत्काल डिलीट कर दिया जाता था। दुकान संचालक के विरुद्ध मौके पर कार्यवाही उपरांत आरपीएफ पोस्ट सतना लाया गया। गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल जिसमें सिम एवं 17 अलग-अलग पर्सनल यूजर आईडी से निकाली गई 18 नग ई-टिकट कीमत 45994/- की जप्ती की गई। आरोपी के कथन दर्ज किये गये, जिसमें आरोपित व्यक्ति ने अपने पर्सनल यूजर आईडी से लालचवश ई-रेल टिकटों का अवैध रूप से विक्रय करने का अपराध स्वीकार किया। आरोपित व्यक्ति के अपराध संस्वीकृति उपरांत मामला रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत पाये जाने पर अधिनियम की धारा 179(2) के प्रावधानों के तहत दिनांक 3 जून को अपराध पंजीबद्व किया