जबलपुर । शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी के आरोपियों का आज रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चोरी की वारदातों में शामिल पति-पत्नी और साली को पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं आरोपियों के पास से 15 लाख रूपयों के जेवर भी बरामद किए गए है। इस मामले में पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी ने बताया कि अंतर्राजीय चोर गिरोह में एक युवक उसकी पत्नी और साली शामिल हैं। तीनों आरोपी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे। विगत दिनों गोसलपुर में सोने-चांदी का काम करने वाले व्यापारी के साथ धोखाधडी हुई थी। जहां से व्यापारी की दुकान पर आए पति-पत्नी और साली ने व्यापारी को नकली सोना देकर व्यापार करने के लिए उससे कुछ रुपए उधार ले लिए और जब सोना नकली निकला तो व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है ।
कई शहरो में दे चुके वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी राजस्थान स्थित दौसा के रहेन वाले है। ये आरोपी जबलपुर, शहडोल सहित कई जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पकड़े गए आरोपियों के नाम 45 वर्षीय सुभाष नायक पिता जुग्गा लाल नायक निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान, 40 वर्षीय गुड्डी नायक पति सुभाष नायक निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान और 50 वर्षीय श्मायावती नायक पति पप्पू राम नायक निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।