जबलपुर। तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गई एक महिला का बैग जिसमें मोबाइल रखा हुआ था वह चोरी होगा। जिसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू ने बताया कि बीते दिन 39 वर्षीय नीता चौधरी निवासी जेडीए पार्क के पास रक्षा नगर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दीपांशू जामकर के यहॉ तुलसी नगर मे तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। दोहपर लगभग 4 बजे अपने लाल कलर का हैण्ड बैग सोफे के बाजू में रखा हुआ था। जिसमें एक मोबाईल जिसके कव्हर में 45 रूपये थे रखे थे। कुछ देर बाद उन्होंने देखा तो बैग मोबाईल सहित गायब था। जिसके बाद उन्होंने आसपास तलाश किया लेकिन नहीं मिला । वे जहां बैठी थी वहीं पास में निक्की उर्फ निखिल परिवार सहित बैठा था।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने मामला दर्ज कर 38 वर्षीय निक्की उर्फ निखिल गोयल निवासी मोहनिया कलारी के पास रांझी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी ने ही महिला का बैग चुराया था। पुलिस अरोपी के पास से बैग एवं मोबाइल जब्त करते हुए आरोपी को गिरफतार कर लिया हैं।